दिल्ली पुलिस ने भजनपुरा में अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिलाल गनी के रूप में की है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी बिलाल गनी ने बताया कि हत्या की मुख्य वजह रोड रेज थी. जिस समय यह घटना हुई उस दौरान बिलाल के साथ माया गैंग का मोहम्मद समीर उर्फ माया, सोहेल, मोहम्मद जुनैद और अदनाम उर्फ डॉन भी मौजूद थे. ये सभी लोग माया के घर पार्टी करके बाइक और स्कूटी से लौट रहे थे.
पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस समय ये लोग बाइक और स्कूटी से लौट रहे थे उसी दौरान भजनपुरा में एक संकरी गली में दूसरी तरफ से बाइक पर हरप्रीत और गोविंद आ रहे थे. गली संकरी होने के कारण किसी एक को बाइक रोकनी पड़ती तभी दूसरे की बाइक निकलती.
बाइक रोकने को लेकर झगड़ा हुआ ,इसके बाद माया ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में हरप्रीत की मौत हो गई थी, जबकि उसका साथी गोविंद घायल गया था. पुलिस ने इस मामले में बाद में माया को गिरफ्तार किया था. माया ने ही दोनों पर फायरिंग की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं