विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

एयरफोर्स की इकलौती सी-17 महिला पायलट हर राज कौर बोपराय ने भी 'ऑपरेशन कावेरी' में लिया हिस्सा

एक अधिकारिक सूत्र ने कहा कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट हर राज कौर सी-17 की पायलट हैं. उन्होंने ऑपरेशन कावेरी में हिस्सा लिया. विशाल विमान ने गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डा से जेद्दा के लिए उड़ान भरी.

एयरफोर्स की इकलौती सी-17 महिला पायलट हर राज कौर बोपराय ने भी 'ऑपरेशन कावेरी' में लिया हिस्सा
सरकार की तरफ से सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' चलाया जा रहा है
नई दिल्ली:

भारी-भारकम परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को उड़ाने में सक्षम भरतीय वायुसेना की पहली और इकलौती महिला पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट हर राज कौर बोपराय ने भी संकटग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन कावेरी' में हिस्सा लिया. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘फ्लाइट लेफ्टिनेंट हर राज कौर सी-17 की पायलट हैं. उन्होंने ऑपरेशन कावेरी में हिस्सा लिया. विशाल विमान ने गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डा से जेद्दा के लिए उड़ान भरी और बचाए गए लोगों को जेद्दा से लेकर मुंबई पहुंचा.'' उन्होंने कहा कि यह विमान मुंबई में बृहस्पतिवार को उतरा.

सूत्र ने कहा, ‘‘फ्लाइट लेफ्टिनेंट हर राज कौर भारतीय वायुसेना की पहली और इकलौती महिला पायलट हैं जो सी-17 उड़ाती हैं. वह विमान के स्क्वाड्रन में इकलौती महिला अधिकारी हैं.'' यह स्क्वाड्रन वायुसेना के हिंडन हवाई अड्डे पर स्थित है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुंबई में उतरने के बाद वापस लाए गए लोगों की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ऑपरेशन कावेरी के तहत एक और विमान मुंबई आया. 246 और भारतीय मातृभूमि लौट आए.'' अब तक सूडान से 606 भारतीयों को वापस लाया गया है.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com