Click to Expand & Play

नई दिल्ली: पिछले साल अगस्त के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल और तालिबान आज पहली बार काबुल में मिले. विदेशी मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज संवाददाताओं से कहा कि पिछले साल 15 अगस्त के बाद अफगानिस्तान में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर यहां पर काम कर रहे सभी भारतीय अधिकारियों को वापस लाने का निर्णय लिया गया था. हालांकि, लोकल स्टॉफ काम करते रहे और वहां हमारे परिसर का उचित रखरखाव सुनिश्चित करते रहे.