विज्ञापन

महाराष्‍ट्र चुनाव : वर्ली में दो दिग्‍गजों की जंग, आदित्‍य ठाकरे पर विश्‍वास जताएंगे वोटर?

Maharashtra Election Results :महाराष्‍ट्र की वर्ली विधानसभा सीट (Worli Seat) पर दो दिग्‍गज आमने-सामने हैं. यहां पर शिवसेना यूबीटी के आदित्‍य ठाकरे (Aditya Thackeray) और शिवसेना के शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) आमने-सामने हैं.

महाराष्‍ट्र चुनाव : वर्ली में दो दिग्‍गजों की जंग, आदित्‍य ठाकरे पर विश्‍वास जताएंगे वोटर?
नई दिल्ली:

Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्‍ट्र चुनाव (Maharashtra Election) में वर्ली सीट (Worli Seat) पूरे चुनाव के दौरान काफी चर्चित रही है. इस सीट से दो दिग्‍गज अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के आदित्‍य ठाकरे (Aditya Thackeray) यहां से उम्‍मीदवार हैं तो उनके खिलाफ एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया है. यही कारण है कि हर किसी को इस सीट के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. दोनों के अलावा इस सीट पर आठ और उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. 

महाराष्ट्र का स्कोर

पार्टीकौन आगे
MVA52
NDA230
OTH6

 कौन सा उम्मीदवार आगे

उम्‍मीदवार का नामपार्टीमतों का अंतर 
मिलिंद देवड़ाशिवसेनापीछे
आदित्‍य ठाकरेशिवसेना (यूबीटी)आगे
संदीप सुधाकर देशपांडेमहाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना पीछे
अमोल आनंद निकलजेवंचित बहुजन अघाड़ी पीछे
भीमराव नामदेव सावंतअंबेडकरवादी पार्टी ऑफ इंडियापीछे
मोहम्‍मद इरशाद रफातुल्‍लाह शेखनिर्दलीय पीछे
भगवान बाबासाहेब नागरगोजेसमता पार्टीपीछे
रिजवानुर रहमान कादरीऐम पॉलिटिकल पार्टीपीछे
अमोल शिवाजी रोकड़े रिपब्किन सेना पीछे
सुरेश कुमार मिश्रीलाल गौतमबसपा पीछे

2019 में आदित्‍य ठाकरे ने दर्ज की थी जीत 

2019 के विधानसभा चुनाव में आदित्‍य ठाकरे ने इस सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी. ठाकरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के सुरेश माने को 67 हजार से अधिक मतों से हराया था. 

हालांकि इस बार ठाकरे को मिलिंद देवड़ा से बड़ी चुनौती मिल रही है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के देवड़ा को विधानसभा चुनाव में उतरने को पार्टी की बड़ी रणनीति के रूप में देखा गया. 

देवड़ा परिवार का रहा है यहां प्रभाव 

वर्ली विधानसभा सीट मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट का हिस्‍सा है और इस लोकसभा सीट पर देवड़ा परिवार का प्रभाव रहा है. मिलिंद देवड़ा के पिता मुरली देवड़ा इस सीट से सांसद रह चुके हैं. हालांकि वर्ली विधानसभा सीट पर 1990 के बाद से ही शिवसेना का दबदबा रहा है. यह देखना दिलचस्‍प होगा कि जनता कौनसी शिवसेना को चुनती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com