विज्ञापन

अदाणी ग्रुप ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए दान किए 5 करोड़ रुपये, CM को सौंपा चेक

उद्योगपति गौतम अदाणी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था ''वायनाड में हुई दुखद मौत से मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. अदाणी समूह इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है. हम केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर अपना सहयोग दे रहे हैं.''

अदाणी ग्रुप ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए दान किए 5 करोड़ रुपये, CM को सौंपा चेक
अदाणी ग्रुप ने दान किए 5 करोड़ रुपये.
नई दिल्ली:

केरल के वायनाड (Wayanad) जिले में मेप्पाडी के पास कुछ दिन पहले भारी लैंडस्लाइड (Landslides) हुई थी. अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने इस मुश्किल समय में वायनाड के लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये डोनेशन देने का वादा किया था. शुक्रवार को अदाणी ग्रुप ने लैंडस्लाइड पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 5 करोड़ रुपये का दान करके अपने वादे को पूरा किया. अदाणी विझिंजम (Adani Vizhinjam Port) पोर्ट के CEO प्रदीप जयरामन ने इसके लिए केरल के CM पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) को चेक सौंपा.

गौतम अदाणी ने की थी दान की घोषणा

इस दान की घोषणा अदाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने ही की थी. उन्होंने कहा था, वायनाड में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. अदाणी ग्रुप इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है.

हादसे ने ली 226 लोगों की जान

केरल में 30 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड में करीब 226 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग लापता हो गए. राज्य सरकार के अनुसार, मुंडक्कई (Mundakkai) और चूरालमाला (Chooralmala) गांव से लापता होने वालों का आंकड़ा 131 है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IIT गुवाहाटी के हॉस्टल में मृत मिला छात्र, इस साल चौथी मौत; गुस्‍साए छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
अदाणी ग्रुप ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए दान किए 5 करोड़ रुपये, CM को सौंपा चेक
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, सड़कों पर जाम में फंसे लोग