अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker ) को एक पत्र में जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी. अधिकारी ने कहा कि पत्र अभिनेत्री के वर्सोवा स्थित आवास पर भेजा गया था.
एक अधिकारी ने बताया कि पत्र मिलने के बाद स्वरा भास्कर ने दो दिन पहले वर्सोवा पुलिस थाने में संपर्क किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर, हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है.'' उन्होंने कहा कि जांच जारी है. हिंदी में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि देश के युवा वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बता दें कि स्वरा भास्कर ने कई बड़ी फिल्मों में शानदार अभिनय के बल पर अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने वीरे दी वेडिंग, रांझणा, प्रेन रतन धन पायो, नील बट्टा सन्नाटा और तनु वेड्स मनु सरीखी फिल्में में काम किया है.
ये VIDEO भी देखें- करिश्माई कोच चंद्रकांत पंडित, कई टीमों को बना चुके हैं रणजी चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं