विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

"हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाया जाए": रवि किशन

रवि किशन ने जनसंख्‍या वृद्धि को लेकर कहा, "जिस तरह से यह बढ़ रहा है, हम विस्फोट की ओर बढ़ रहे हैं. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि मुझे विधेयक पेश करने दें और सुनें कि मैं इसे क्यों करना चाहता हूं."

"हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाया जाए": रवि किशन
रवि किशन ने जनसंख्‍या वृद्धि को लेकर कहा कि हम हम विस्फोट की ओर बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अभिनेता से भाजपा नेता बने रवि किशन (Ravi Kishan) ने शुक्रवार को कहा कि वह लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) पर एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रवि किशन की पत्नी प्रीति से चार बच्चे हैं. इनमें तीन बेटियां और एक बेटा है. रवि किशन ने एएनआई से कहा, "हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाया जाए. जनसंख्या को नियंत्रण में लाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है."

रवि किशन ने कहा, "जिस तरह से यह बढ़ रहा है, हम विस्फोट की ओर बढ़ रहे हैं. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि मुझे विधेयक पेश करने दें और सुनें कि मैं इसे क्यों करना चाहता हूं."

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया था कि केंद्र जनसंख्या नियंत्रण को लेकर किसी भी विधायी उपाय पर विचार नहीं कर रहा है. पवार ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 और राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के अनुरूप साल 2045 तक जनसंख्या को स्थिर करने की कोशिश कर रही है. पवार ने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण -5 के अनुसार, 2019-21 में कुल प्रजनन दर घटकर 2.0 हो गई है. 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित भाजपा के कई नेता देश में बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए कानून की मांग कर रहे हैं. 

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2023 में  भारत की जनसंख्या चीन से अधिक हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें:

* रवि किशन की बेटी इशिता ने शूटिंग प्रतियोगिता में पहला राउंड किया क्वालीफाई, सेना में होना चाहती हैं भर्ती
* रवि किशन की फीस 10 गुना तक बढ़ गई हैं, बोले- पहले लोगों ने बहुत इस्तेमाल किया
* "यह जुल्म पर आजादी की जीत है", मोहम्मद जुबैर की रिहाई पर बोले पी. चिदंबरम

'सदन को भी हजारों करोड़ का...' : कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शनों पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने उठाए सवाल


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
"हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाया जाए": रवि किशन
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com