आम आदमी पार्टी (आप) की महाराष्ट्र इकाई की संयोजक अंजलि दमानिया ने शनिवार को कहा कि वह भ्रष्टाचार पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के दोहरे मानदंडों की पोल खोलती रहेगी।
माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में अंजलि नागपुर लोकसभा सीट से गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है।
अंजलि ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मेरी पार्टी गडकरी के खिलाफ लगाए गए पहले के आरोपों से पीछे नहीं हटी है जिसमें पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने अपनी टिप्पणी में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के साथ व्यापारिक लेन-देन के संकेत दिए थे।'
'आप' नेता ने कहा कि वह समय-समय पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर गडकरी की पोल खोलती रहेगी। उन्होंने कहा कि 'आप' महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
अंजलि ने कहा, 'उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं