दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा.
मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।
आम आदमी पार्टी के एक अन्य नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की पराकाष्ठा है. मोदी जी, आपने एक अच्छे इंसान और बेहतरीन शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा काम नहीं किया है. भगवान भी आपको माफ नहीं करेंगे. एक दिन आपकी तानाशाही जरूर खत्म होगी."
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई पूरी तरह से केंद्र के इशारे पर काम कर रही है. हम हमेशा से जानते थे कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह दुखद और अनुमानित है कि जांच एजेंसियां कैसे काम करती हैं.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं