दिल्ली में ठंड (Delhi Weather) का लगातार प्रकोप जारी है. कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली के पालम में 0m विजिबिलिटी दर्ज की गई है. ठंड और कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भी कोहरे का असर देखने को मिला. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित कई और इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आज ठंड-कोहरे से बुरा हाल, जनवरी में सर्दी ने तोड़ा 13 सालों का रिकॉर्ड
दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक, 13 सालों में सबसे ठंडी जनवरी इस साल दर्ज किया गया.
दिल्ली के अलावा उत्तर भारत में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लोगों को ठंड के प्रति आगाह किया है. ठंड के कारण
ठंड और कोहरे के कारण दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 21 उड़ाने रद्द की गई हैं और 23 ट्रेन देरी से चल रही हैं. यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर आज तड़के ठंड के साथ ही घना कोहरा और धुंध भी देखी गई, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही. वाहन चलाने वालों को कम विजिबिलिटी और ठंड के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- Delhi NCR में सर्दी का सितम ज़ारी, कई इलाकों में छाया घना कोहरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं