विज्ञापन
Story ProgressBack

दिल्ली-NCR में आज ठंड-कोहरे से बुरा हाल, जनवरी में सर्दी ने तोड़ा 13 सालों का रिकॉर्ड

दिल्ली-एनसीआर में आज ठंड के साथ ही कोहरा (Delhi Cold And Fog) और धुंध की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिसकी वजह से कुछ दूरी का दिखना भी मुश्किल हो रहा है.

Read Time:3 mins
??????-NCR ??? ?? ???-????? ?? ???? ???, ????? ??? ????? ?? ????? 13 ????? ?? ???????
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच घना कोहरा.(प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में आज ठंड के साथ ही कोहरा (Delhi Cold And Fog) और धुंध की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिसकी वजह से कुछ दूरी का दिखना भी मुश्किल हो रहा है.

  1. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड (Delhi-NCR Cold) पड़ रही है. जनवरी का आज आखिरी दिन है, लेकिन शीतलहर और कोहरे से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. 
  2. दिल्ली के पालम इलाके में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. शीतलहर के बीच हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों का बुरा हाल है. घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
  3. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है. 
  4. कोहरे और धुंध का असर सबसे ज्यादा ट्रेनों और फ्लाइट्स पर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे की वजह से आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट और रद्द होने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 21 उड़ाने रद की गई और 23 ट्रेन देरी से चल रही है. 
  5. दिल्ली में सर्दी ने पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 30 जनवरी तक औसत अधिकतम तापमान 17. 7 डिग्री दर्ज किया गया, जिसे पिछले 13 सालों में सबसे कम माना जा रहा है. 
  6. जनवरी महीने में दर्ज किया गया अधिकतम औसत तापमान 17.7 डिग्री साल 2015 की तरह और 2023 के बाद सबसे कम रहा. वहीं हवा की गुणवत्ता भी खराब दर्ज की गई.
  7. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भीषण सर्दी से खुद को महफूज रखने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. मंगलवार को बादल छाए रहे और धूप भी नहीं निकली, जिसकी वजह से ठंड और ज्यादा महसूस की गई.
  8. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार यानी कि आज की स्थिति भी ठंड के मामले में कुछ अलग नहीं है. शीतलहर के साथ ही कोहरा और धुंध से बुरा हाल है. खुले इलाकों में दो कदम देखना तक मुश्किल हो रहा है.
  9. दिल्ली-एनसीआर में जनवरी महीने में भीषण सर्दी के साथ ही घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी में राजधानी में सर्दी और कोहरे ने पिछले 21 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
  10. जनवरी महीने में इस साल पांच दिन शीत लहर और पांच दिन शीत दिवस के रहे. जब न्यूनतम तापमान साढ़े चार डिग्री से कम होता है, तो उसे शीतलहर की स्थिति, वहीं जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे और अधिकतम  तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री कम होता है, तो उसे शीत दिवस कहा जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हाथरस हादसा : इधर सीएम योगी घायलों से मिलने पहुंचे, उधर अखिलेश यादव ने पूछ लिए तीखे सवाल
दिल्ली-NCR में आज ठंड-कोहरे से बुरा हाल, जनवरी में सर्दी ने तोड़ा 13 सालों का रिकॉर्ड
2028 तक तैयार हो जाएगा भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का रोबोटिक वर्जन : NDTV से बोले ISRO चीफ
Next Article
2028 तक तैयार हो जाएगा भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का रोबोटिक वर्जन : NDTV से बोले ISRO चीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;