विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

"MSP पर नया कानून बनना चाहिए..." : NDTV से बोले स्वामिनाथन आयोग के सदस्य डॉ आरबी सिंह

पद्म भूषण डॉ. आरबी सिंह ने एमएसपी पर नया कानून बनाए जाने की मांग की है. स्वामीनाथन कमीशन ने सिफारिश की थी की MSP का निर्धारण किसी भी फसल के उत्पादन पर होने वाले खर्चे से कम से कम 50% ज्यादा होना चाहिए.

"MSP पर नया कानून बनना चाहिए..." : NDTV से बोले स्वामिनाथन आयोग के सदस्य डॉ आरबी सिंह
पद्म भूषण डॉ. आरबी सिंह ने एमएसपी पर नया कानून बनाए जाने की मांग की है.
नई दिल्ली:

किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिलना चाहिए और इसके लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को सही तरह से लागू किया जाना चाहिए. एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान पद्म भूषण डॉ. आरबी सिंह ने एमएसपी पर नया कानून बनाए जाने की मांग की है. 2004 में स्थापित किए गए स्वामीनाथन आयोग ने सिफारिश की थी की MSP का निर्धारण, किसी भी फसल के उत्पादन पर होने वाले खर्चे से कम से कम 50% ज्यादा होना चाहिए.

हालांकि, यह व्यवस्था यूनिफॉर्म तरीके से देश में लागू नहीं हो पाई थी. इस व्यवस्था को किसी कमोडिटी में लागू किया गया था और किसी में नहीं लागू किया गया था. ऐसे में डॉ. आरबी सिंह ने स्वामीनाथ कमिशन पर नए कानून को बनाए जाने की मांग की है. 

गौरतलब है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और तमिलनाडु के किसानों द्वारा दिल्ली कूच करते हुए दिल्ली चलो मार्च की शुरुआत कर दी गई है. इस वजह से राजधानी के बॉर्डर को सील कर दिया है. राजधानी के टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ताकि किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सकें. 

किसानों के आंदोलन के चलते राजधानी के कई इलाकों में भारी जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई हैं और लगभग 8 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट को भी बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : बवाना स्टेडियम को किसानों के लिए जेल बनाने का दिल्ली पुलिस का प्रस्ताव केजरीवाल सरकार ने किया खारिज

यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- "किसानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास"
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com