कोविड महामारी के दौरान विदेशों से भारतीयों को वापस लाने का भारत सरकार का मिशन लगातार चल रहा है. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि फिलहाल वंदे भारत मिशन का चौथा चरण चल रहा है. इस चरण के तहत 637 फ्लाइट चलाना तय हुआ है. यह भारत के 29 हवाई अड्डों तक पहुंचेंगी. इनकी पूरी जानकारी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद है.
आठ जुलाई तक जिन 6,61,352 ने विदेशों से वापस लौटने के लिए रजिस्टर किया था उनमें से 5,80,000 वापस लौट चुके हैं. इनमें वे 97,000 भारतीय भी शामिल हैं जो नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से ज़मीनी सीमाओं से वापस लौटे हैं.
अब वापस लौटने की सबसे ज्यादा मांग जीसीसी देशों, मलेशिया और सिंगापुर से है. हमारे मिशन दूरदराज इलाकों से भी भारतीयों को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं. लैटिन अमेरिकी देशों से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए फ्लाइटें एम्सटर्डम जाएंगी. अफ्रीकी देशों से भारतीयों को वापस लाने के लिए लागोस, नैरोबी, और दक्षिण अफ्रीका भी फ्लाइट भेजी जा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं