विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2022

Covid 19 update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले आए सामने, 41 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के द्वारा जारी covide-19 आपडेट आकड़ों के अनुसार थोड़ी राहत देने वाली बात यह है कि भारत (India) में नए COVID-19 केसों में 13.7% गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 1,35,510 पर पहुंच गये हैं.

Covid 19 update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले आए सामने, 41 की मौत
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में देश में 41 लोगों को मौत हो गई. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 16,167 मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में देश में 41 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी covide-19 आंकड़ों के अनुसार थोड़ी राहत देने वाली बात यह है कि भारत में नए COVID-19 केसों में 13.7% गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 1,35,510 पर पहुंच गये हैं. वहीं देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.50 फीसदी दर्ज किया गया. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 206.56 करोड़ कुल वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 93.60 करोड़ लोगों को डबल डोज और 10.88 करोड़ लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 34,75,330 डोज लोगों को दी गई है.

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 696 मामले दर्ज किये गये हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8045 हो गई है. कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सात राज्यों को चिट्ठी लिखकर आने वाले त्योहारों को लेकर किया आगाह था. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सात राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि पिछले एक महीने में इन राज्यों में कोरोना के मामले के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता की बात है. 


ये भी पढ़ें:

VIDEO: बाटला हाउस से संदिग्‍ध ISIS आतंकी गिरफ्तार, छात्र के परिवार ने NIA के आरोपों को किया खारिज

------------

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com