
भालू को बचाने में मिनी बस सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई (फाइल फोटो)
पुणे:
पुणे-शोलापुर सड़क पर शनिवार को एक मिनी बस और एक ट्रक में भिड़ंत के कारण चार दंपतियों और एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई. पुणे राजमार्ग नियंत्रण अधिकारी पीजे राजगुरु के मुताबिक, दंपति शोलापुर जिले में स्थित अक्कलकोट की तीर्थयात्रा पर जा रहे थे. तड़के करीब चार बजे पुणे से करीब 35 किलोमीटर दूर उरुली-कंचन गांव में यह दुर्घटना हुई.
उन्होंने बताया कि पता चला है कि एक जंगली भालू अचानक मिनी बस के सामने आ गया. उससे बचने की कोशिश में ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस एक सड़क डिवाइडर पर चढ़ने के बाद सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. मिनी बस में सवार सभी लोग पूर्वोत्तर मुंबई के उपनगर मुलुंद पूर्व के रहने वाले थे.
मृतकों की पहचान विजय काले और ज्योति काले, जगदीश पंडित और शैलजा पंडित, प्रदीप अवचात और सुलभा अवचात, जयवंत चव्हाण और योगिता चव्हाण और उनकी बेटी रेवती के रूप में की गई है. हादसे में ड्राइवर एस. पवार और एक अन्य व्यक्ति योगेश लोखंडे की भी मौत हो गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने बताया कि पता चला है कि एक जंगली भालू अचानक मिनी बस के सामने आ गया. उससे बचने की कोशिश में ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस एक सड़क डिवाइडर पर चढ़ने के बाद सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. मिनी बस में सवार सभी लोग पूर्वोत्तर मुंबई के उपनगर मुलुंद पूर्व के रहने वाले थे.
मृतकों की पहचान विजय काले और ज्योति काले, जगदीश पंडित और शैलजा पंडित, प्रदीप अवचात और सुलभा अवचात, जयवंत चव्हाण और योगिता चव्हाण और उनकी बेटी रेवती के रूप में की गई है. हादसे में ड्राइवर एस. पवार और एक अन्य व्यक्ति योगेश लोखंडे की भी मौत हो गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं