
- पुणे में गड्ढे के कारण बुजुर्ग की स्कूटी सड़क पर गिर गई. पीछे से आ रही कार उनके ऊपर चढ़ गई.
- मृतक बुजुर्ग का नाम जगन्नाथ काशीनाथ काले था और उनकी उम्र 61 वर्ष थी. हादसे का सीसीटीवी भयावह है.
- सड़क हादसे का डरा देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. प्रशासन की लापरवाही से यह हादसा हुआ है.
महाराष्ट्र में बारिश की वजह से सड़कों का बुरा हाल है. मुंबई हो या पुणे हालात हर जगह लगभग एक जैसे हैं. सड़क पर गड्ढे की वजह से पुणे में एक बड़ा हादसा (Pune Road Accident) हो गया. एक बुजुर्ग की स्कूटी सड़क पर बने गड्ढे पर अचानक से स्लिप हुई और वह उछलकर आगे जा गिरे. इतने में पीछे से आ रही कार उन पर चढ़ गई. कार का पहिया उनके धड़ के पार निकल गया. इस घटना में उनकी मौत हो गई. घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें पूरे हादसे को देखा जा सकता है.
🔴 #BREAKING | पुणे : सड़क पर गड्ढे के कारण बुजुर्ग की मौत#Pune | @chandn_bhardwaj pic.twitter.com/zpKDjE2DGP
— NDTV India (@ndtvindia) August 1, 2025
गड्ढे ने ली बुजुर्ग पुणे के बुजुर्ग की जान
ये कहना गलत नहीं होगा कि पुणे का यह बुजर्ग सिस्टम की भेंट चढ़ गया. अगर बरसाती सीजन में सड़क पर होने वाले गेड्ढों पर प्रशासन पहले ही ध्यान दे लेता तो बुजुर्ग के साथ शायद ये हादसा नहीं होता. इस घटना का सीसीटीवी डरा देने वाला है. यह घटना पुणे के औंध इलाके में राहुल होटल के सामने हुई. 61 साल के बुजुर्ग का नाम जगन्नाथ काशीनाथ काले था. वह स्कूटी से कहीं जा रहे थे. लेकिन सड़क पर गड्ढा होने की वजह से उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी. जिसकी वजह से वह कार के नीचे आ गए. यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं