विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2022

योगी आदित्यनाथ आज चुने जाएंगे विधायक दल के नेता, लखनऊ में कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

उत्तर प्रदेश में बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 25 मार्च यानी कल राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में करीब 75 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 25 मार्च यानी कल राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. इसी बीच आज योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाना है. जानकारी के अनुसार आज शाम को बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है. जिसमें विधायक दल औपचारिक रूप से योगी को अपना नेता चुनने वाले हैं. सूत्रों ने बताया कि ये तय है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. जबकि पार्टी को उप मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय करना है.

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाला है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है. समारोह 25 मार्च शाम चार बजे शुरू होगा.  बीजेपी सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है. इतना ही नहीं समारोह में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में करीब 75 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने 403 सदस्यीय विधानसभा सीटों में 274 पर जीत दर्ज की है. तीन दशक में ये पहला मौका है जब एक सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com