विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2012

यमुना एक्सप्रेसवे चालू, अब दो घंटे में दिल्ली से आगरा

नई दिल्ली: आगरा और दिल्ली को जोड़ने वाला यमुना एक्सप्रेसवे गुरुवार को आम लोगों के लिए खुल गया।

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बटन दबाकर इसका उद्घाटन किया और उसके बाद आगरा और दिल्ली के बीच का रास्ता घटकर दो से ढाई घंटे तक का रह जाएगा। यह सड़क दिल्ली और आगरा के ऐतिहासिक शहरों को सिर्फ जोड़ने का काम ही नहीं करेगी, बल्कि उनके बीच के फासले को भी घटाएगी।

फिलहाल ताजमहल और कुतुबमीनार के शहरों को जो नेशनल हाइवे जोड़ता है, उसका फासला 209 किलोमीटर का है। नई सड़क यह दूरी 44 किलोमीटर घटाकर 165 किलोमीटर कर देगी।

अब आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरें क्या हैं :-

-स्कूटर−मोटरसाइकिलवालों को अलीगढ़ तक 50 रु., मथुरा तक 100 और आगरा तक 150 रुपये देने होंगे। आने−जाने दोनों की दर 240 रुपये होगी।

-कार जीप या वैन के लिए अलीगढ़ तक 100, मथुरा तक 220 और आगरा तक के लिए 320 रुपये देने होंगे। आने−जाने के 510 रुपये।

-मिनी बस और छोटी कारोबारी गाड़ियों पर टोल टैक्स अलीगढ़ तक 150, मथुरा तक 350 और आगरा तक 500 रुपये देने होंगे। राउंड ट्रिप के 800 रुपये लगेंगे।

-बसों और ट्रकों पर अलीगढ़ तक 300 मथुरा तक 700 और आगरा तक 1050 रुपये लगेंगे। आने−जाने दोनों का काम 1680 रुपये में चल जाएगा।

-भारी गाड़ियों के लिए अलीगढ़ तक 450 रुपये, मथुरा तक 1050 रुपये और आगरा तक के 1600 रुपये देने होंगे। राउंड ट्रिप 2560 रुपये का होगा।

-सात एक्सिल से ऊपर की गाड़ियों के लिए अलीगढ़ तक 600 रुपये, मथुरा तक 1400 रुपये, आगरा तक 2100 रुपये और आने−जाने के 3360 रुपये लगेंगे।

-24 घंटे के भीतर आने−जाने में वनवे का 1.6 गुना कम टोल होगा जबकि महीने में 19 बार से ज्यादा जाने वाली गाड़ियों को विशेष रियायत मिलेगी, हालांकि इन दरों का ऐलान राज्य सरकार ने बुधवार की रात ही किया है और इससे कई सवाल पैदा हो रहे हैं। कायदे के मुताबिक टोल खुलने से पहले इन दरों का प्रकाशन जरूरी है, लेकिन इसमें अब समय लग सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yamuna Expressway, Delhi-to-Agra, यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली से आगरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com