विज्ञापन

सर्वे पूरा, बिल्डिंग प्लान तैयार... जेवर के पास बनने वाली फिल्म सिटी पर आई बड़ी गुड न्यूज

गौतमबुद्धनगर में जेवर एयरपोर्ट पर बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी को लेकर एक बड़ी गुडन्यूज सामने आई है. यहां फिल्म सिटी बनने का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है.

सर्वे पूरा, बिल्डिंग प्लान तैयार... जेवर के पास बनने वाली फिल्म सिटी पर आई बड़ी गुड न्यूज

International Film City in UP: दिल्ली-एनसीआर के गौतमबुद्धनगर में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी पर बड़ी गुडन्यूज सामने आई है. यूपी के योगी सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट "इंटरनेशनल फिल्म सिटी" के बनने की शुरुआत अगले महीने से हो सकती है. इसे बनाने की ज़िम्मेदारी बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (Bayview Projects LLP) को दी गई है. इस कंपनी ने निर्माण काम शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है. जिस भूमि पर निर्माण होना है उसका जियो-टेक्निकल सर्वे लगभग पूरा हो चुका है. 

दो-तीन दिन में बिल्डिंग प्लान सबमिट करेगी कंपनी

कंपनी आने वाले दो-तीन दिनों में अपना बिल्डिंग प्लान सबमिट कर देगी. माना जा रहा है कि बिल्डिंग प्लान तैयार हो चुका है. इस समय ज़मीन को समतल करने का काम जारी है. साफ-सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. सभी अप्रूवल मिलते ही निर्माण काम शुरू हो जाएगा.

फ़िल्म सिटी का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में ये इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी बनेगा. जहां से जेवर एयरपोर्ट पास में ही है.

पहले फेज में 13-14 अत्याधुनिक फिल्म साउंड स्टूडियो बनेगा

बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी के जीएम राजीव अरोड़ा ने बताया कि जैसे ही बिल्डिंग प्लान को मंजूरी मिलती है, निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा. पहले फेज में कंपनी 13 से 14 अत्याधुनिक फिल्म साउंड स्टूडियो और लगभग 3 लाख वर्ग मीटर में फिल्म इंस्टीट्यूट स्थापित करेगी. 

इस पूरी परियोजना का निर्माण तीन चरणों में 8 सालों में किया जाएगा. यीडा के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने की योजना है. 

पहले फेज में 230 एकड़ में शुरू होगा काम

परियोजना के पहले चरण में 230 एकड़ में काम शुरू होगा. पिछले साल 27 जून को यीडा और बोनी कपूर के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं, जिसके अनुरूप, 27 फरवरी 2025 को साइट का राइट ऑफ वे कंसेशनायर को हस्तांतरित कर दिया गया है. 

उल्लेखनीय हो कि इस परियोजना के तहत फिल्म सिटी का मास्टर प्लान 30 जनवरी 2025 को अनुमोदित किया गया. भविष्य में शेष 770 एकड़ भूमि पर फेज-2 और फेज-3 के अंतर्गत विस्तार किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com