
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री आवास से दूसरी जगह शिफ़्ट करेंगे.नीतीश एक बार फिर सात सर्क्यूलर बंगले में जाएंगे. इस बंगले में नीतीश (Nitish Kumar bungalow) पहले पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में और मुख्यमंत्री रहने के बाबजूद सालों रह चुके हैं. सूत्रों को मानें तो नीतीश जिन्होंने पहले से सात सर्क्यूलर बंगले को अपने लिए सुरक्षित रखा था इस बार मुख्यमंत्री आवास 1, अन्ने मार्ग में कुछ मरम्मत के कामों के मद्देनज़र शिफ़्ट कर रहे हैं जिसे पूरा होने में कम से कम तीन से चार महीने का समय लगेगा .लेकिन इस बार इस शिफ़्टिंग को लेके अटकलों का बाज़ार इसलिए गर्म हैं कि नीतीश कुमार के बिहार के राजनीति से दिल्ली शिफ़्ट करने के ऊपर कई तरह के क़यास लगाये जा रहे हैं .
बहुत जल्द @NitishKumar इस बँगले में शिफ़्ट होने वाले हैं ..हालाँकि मुख्य मंत्री आवास में कुछ रिटरो फ़िटिंग बाक़ी हैं इसलिए इसकी आवश्यकता बतायी जा रही हैं @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/VMQ3X4rqaz
— manish (@manishndtv) April 19, 2022
हालांकि नीतीश कुमार कहीं भी शिफ़्ट करे ये माना जाता हैं कि उनके लिए वो बँगला काफ़ी अच्छा हैं क्योंकि इसमें उनके अधिकारियों के लिए अलग अलग चेम्बर बल्कि राजनीतिक बैठक करने के लिए भी बड़े हॉल पहले से बने हैं.
Bihar: उपचुनाव में BJP की हार पर सीएम नीतीश कुमार ने यह कहकर लगाया मरहम..
उधर, ऐसा लग रहा है कि बिहार के सीएम ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा था कि अभी इसकी चर्चा करने की ज़रूरत नहीं है और उसके बाद उसी वाक्य के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि लेकिन मुद्दा बनाने से क्या फ़ायदा. नीतीश कुमार से पहले से तय सवालों का जवाब देने के क्रम में जब विशेष राज्य का दर्जा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये सब तो हमारा है ही, वो ये सब तो है ही लेकिन अभी कोई चर्चा करने की ज़रूरत नहीं है ये सब हम लोग शुरू से करते ही रहते है , काम भी करते रहते हैं और जो बिहार को ज़रूरत रहती है उसके लिए मांग भी करते है. बात भी करते है लेकिन उन्होंने कहा कि अभी इसको मुद्दा बनाने से क्या फ़ायदा.
- ये भी पढ़ें -
* श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने चलाईं गोलियां, 1 की मौत
* रूसी हमले में यूक्रेन का मिकोलाइव एयरपोर्ट पूरी तरह तबाह, देखें NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
* नोएडा में मिले 100 से ज्यादा कोरोना के मरीज, दिल्ली में एक हफ्ते में संक्रमित 3 गुना बढ़े
आम आदमी पार्टी का दावा, जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपी अंसार बीजेपी का नेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं