विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2012

वीआईपी जागीर कौर के लिए जेल में लगी एलसीडी

वीआईपी जागीर कौर के लिए जेल में लगी एलसीडी
चंडीगढ़: अपनी बेटी का अपहरण कर उसका एबॉर्शन कराने के आरोप में पांच साल की सज़ा झेल रहीं पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री बीबी जागीर कौर के आराम के लिए जेल के कानूनों को ताक पर रख दिया गया है। उनके लिए जेल प्रशासन ने खास तौर पर एलसीडी टीवी और डिश टीवी का इंतज़ाम किया है। सरकार ने इस तरह की खबरें आने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं।

नियमों के मुताबिक रविवार को कैदी किसी से भी मुलाकात नहीं करते हैं। लेकिन रविवार को भी अकाली दल के तमाम नेता उनसे मिलने पहुंचे थे। वहीं, अकाली दल के नेता जागीर सिंह वडाला ने कहा है कि जागीर कौर से मिलने आ रहे उनके समर्थक खाने−पीने का इतना सामान ला रहे हैं कि जागीर कौर के अलावा जेल के सारे कैदी मौज मना रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
VIP Treatment For Jagir Kaur In Jail, जेल में वीआईपी, जेल में जागीर कौर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com