यह ख़बर 18 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बीबी जागीर को मिली अंतरिम जमानत, राष्ट्रपति चुनाव में डालेंगी वोट

खास बातें

  • पंजाब की पूर्व मंत्री और विधायक बीबी जागीर कौर की चंडीगढ़ हाईकोर्ट से गुरुवार शाम 6 बजे तक के लिए अंतरिम जमानत मिल गई है। अब वह राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल पाएंगी।
चंडीगढ़:

पंजाब की पूर्व मंत्री और विधायक बीबी जागीर कौर की चंडीगढ़ हाईकोर्ट से गुरुवार शाम 6 बजे तक के लिए अंतरिम जमानत मिल गई है।  अब वह राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल पाएंगी।

गौरतलब है कि बीबी जागीर कौर अपनी ही बेटी की हत्या के मामले में सजा काट रही हैं लेकिन इसके बाद भी जेल में उनकी शाही जीवन शैली के चर्चे आम हो चुके हैं।

हाल ही में उन्होंने जेल के अंदर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। दरअसल, इस कार्यक्रम में जागीर कौर ने आईजी जेल जगजीत सिंह समेत कई अधिकारियों को सम्मानित किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि बीबी जागीर कौर को जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की खबरों के बाद आईजी जेल जगजीत सिंह ने इसकी जांच के आदेश दिए थे और उन्हें किसी भी तरह की स्पेशल सुविधा नहीं देने का भरोसा दिलाया था लेकिन जागीर कौर के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।