विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2012

जागीर को जेल में सुविधा मामले पर जेल प्रशासन को क्लीन चिट

नई दिल्ली: पंजाब के जेल आईजी जगजीत सिंह ने बीबी जागीर कौर को कपूरथला जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी है।

अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बीबी को इनोवा गाड़ी में जेल शिफ्ट किए जाने पर कहा है कि वह एक डेरा प्रमुख हैं और आतंकवाद के दौरान सभी डेरा प्रमुखों को सुरक्षा दी गई थी। जिन लोगों को पैर छूते दिखाया गया था उनसे जवाब मांगा गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीबी जागीर कौर के सेल में एलसीडी या डिश कनेक्शन नहीं मिला है। बीबी से मिलने आए सैकड़ों लोगों पर रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल सुपरिटेंडेंट खुद मुलाकात के वक्त मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जागीर कौर, जेल में सुविधा, जेल प्रशासन, Jail Administrator
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com