संघ लोक सेवा आयोग ने घोषित किए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम

संघ लोक सेवा आयोग ने घोषित किए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आयोग ने बताया कि 18 से 23 दिसंबर के बीच हुई मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषणा बीती रात की गई थी। चयनित उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार आठ मार्च 2016 से प्रारंभ होने की उम्मीद है।

सफल उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से ई-समन पत्र डाउनलोड करने की सलाह दी गई है, जो मंगलवार से उपलब्ध होगा। इसके लिए आयोग की ओर से कोई पत्र नहीं भेजा जाएगा। कुल 15,008 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण हुए थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए यह परीक्षा सालाना आयोजित होती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)