
मायावती ने साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीएसपी पार्टी बाद में आंदोलन पहले : मायावती
पूरी जिंदगी अल्पसंख्यकों के विकास में लगा दी
दलित की बेटी हेलीकॉप्टर में घूमे इन्हें अच्छा नहीं लगता
मायावती ने आगे कहा कि आज पीएम मोदी, बीएसपी और बीएसपी की सर्वोच्च नेता के बारे में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे थे, इससे पता चलता है कि पीएम कितने दुखी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दलित की बेटी हेलीकॉप्टर में घूमे इनको अच्छा नहीं लगता. इनकी मंशा इतनी थी कि नोटबंदी इलेक्शन से पहले कर दो बीएसपी कंगाल हो जाएगी.
उरई की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज बसपा पार्टी कहां से कहां पहुंच गई. जब 8 नवंबर को जब मैंने टीवी पर आकर कहा कि जिन बड़े-बड़े लोगों ने गरीबों को लूटा है, वही हजार और 500 के नोट गरीबों को लौटाने होंगे. जब मैंने नोटबंदी की और सपा और बसपा जो एक-दूसरे के घोर विरोधी हैं, एक साथ मिलकर नोटबंदी का विरोध करने लगे.
मायावती पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, बहन जी ने कहा कि नोटबंदी को लेकर पूरी तैयारी नहीं की थी. सरकार ने नहीं की थी या आपने नहीं की थी. नोटबंदी से ज्यादा परेशानी इन्हें इस बात की है कि इन्हें तैयारी करने का मौका नहीं मिला. अब तो बीएसपी का नाम बदल गया है, बहुजन समाज पार्टी नहीं रह गया है. बीएसपी बहनजी संपत्ति पार्टी बन गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीएसपी, नरेंद्र मोदी, मायावती, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Khabar Assembly Polls 2017, BSP, Mayawati, Narendra Modi