विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2013

राजा भैया को नहीं बचा रही यूपी सरकार : अखिलेश यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि उनकी सरकार राजा भैया को बचाने की कोशिश कर रही है। डीएसपी जिया उल हक की हत्या के मामले में

परिजनों से राजा भैया पर आरोप लगाए थे जिसके बाद यूपी सरकार में मंत्री राजा भैया को इस्तीफा देना पड़ा था।

एनडीटीवी से बात करते हुए यादव ने कहा कि जैसे ही राजा भैया का नाम एफआईआर में आया हमने उनसे इस्तीफा देने की बात कही और उन्होंने इस्तीफा दे दिया जिसे बिना देरी किए स्वीकार कर लिया गया।

15 मार्च को अखिलेश यादव की सरकार को एक साल पूरा हो रहा है। 6 मार्च को यूपी में सपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी। उनका कहना है कि राज्य में गुंडाराज खत्म करने का उन्होंने संकल्प ले रखा है। उनका कहना है कि कोई भी आदमी कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजा भैया, अखिलेश यादव, यूपी, प्रतापगढ़, कुंडा, बलिपुर गांव, नन्हे प्रधान, डीएसपी जिया उल हक, पोस्टमॉर्टम, DSP Zia Ul Haq, Kunda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com