अब से देश के तमाम विश्वविद्यालयों में संविधान दिवस की स्थापना के दिन यानी 26 नवंबर को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. इस बावत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्दश जारी कर दिया है. बता दें कि 'संविधान दिवस' मनाने का निर्देश इसलिए भी दिया गयाहै क्योंकि देश ने 26 नवंबर को ही संविधान स्वीकार किया था.
आयोग ने देश भर के कुलपतियों को लिखे पत्र में सभी विश्वविद्यालयों से उस दिन विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन और मौलिक कर्तव्यों पर व्याख्यान आयोजित करने और इस संबंध में सूचना कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी लगाने का निर्देश दिया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग उच्च शिक्षा की सबसे बड़ी इकाई है और यह देश भर के विश्वविद्यालयों में समन्वय और मानकों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है.
VIDEO: प्राइम टाइम : अस्थायी शिक्षकों के भरोसे शिक्षा, UGC के दिशानिर्देशों की धज्जियां
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं