विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

जबलपुर के पास मिनी ट्रक पलटने से 12 मजदूरों की मौत, 30 घायल

जबलपुर के पास मिनी ट्रक पलटने से 12 मजदूरों की मौत, 30 घायल
जबलपुर में ट्रक हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर चरगंवा थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में मजदूरों को ले जा रहे एक मिटी ट्रक के पलटने से उसमें सवार आठ महिलाओं सहित 12 श्रमिकों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया, बड़ी संख्या में मजदूरों को भरकर ले जा रहे मिनी ट्रक के पलटने और गहरे खड्ड में गिर जाने से आठ महिलाओं सहित 12 श्रमिकों की मौत हो गई. इनमें से आठ लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हादसे में घायल 30 लोगों को इलाज के लिये जबलपुर शहर के अलग अलग अस्पतालों में भेजा गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, जबलपुर, ट्रक दुर्घटना, Madhya Pradesh, Truck Accident