दिल्ली की सीमाओं पर 56 दिन से डटे किसान 26 जनवरी, यानी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हुए हैं, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को स्पष्ट किया कि किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर वह अपने पिछले बयान पर कायम है और इस पर फैसला दिल्ली पुलिस ही करेगी. सर्वोच्च कोर्ट ने केंद्र की अर्ज़ी को टालने की अपील को भी ठुकरा दिया. इस बीच, भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों के एक्टिव मामले 20 जनवरी को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दो लाख से भी कम रहकर 1,97,201 हो गए हैं, जबकि देशभर में अब तक सामने आए कुल COVID-19 केसों की संख्या 1,05,95,660 हो गई है. वैसे, देश के उत्तरी हिस्से में सर्दी और कोहरे का कहर बरकरार है. इसके अलावा, आज ही अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे, और उसके बाद राष्ट्रपति के रूप में देश के नाम पहला संबोधन देंगे. इसके अलावा, उनके सहयोगियों के अनुसार, वह अपने प्रशासन का कामकाज अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते में दोबारा शामिल करने से शुरू करेंगे. इस बीच, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विवादित नारा 'गोली मारो' (देशद्रोहियों को गोली मारो) एक बार फिर गूंजा, तृणमूल कांग्रेस की पदयात्रा में, जिसमें कई वरिष्ठ पार्टी नेता, सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे.
Here are the Updates
जो बाइडन (Joe Biden) ने बुधवार को एक ऐतिहासिक समारोह में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. डेमोक्रेटिक नेता बाइडन (78) को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के 'वेस्ट फ्रंट' में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उनसे पहले कमला हैरिस (Kamala Harris) ने देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) पर सरकार और आंदोलनरत किसानों के बीच गतिरोध खत्म होता नजर आ रहा है. केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि वह कृषि कानूनों को डेढ़ साल के लिए रोकने के तैयार है. इस पर किसान संगठनों ने कहा है कि वे इस प्रस्ताव पर विचार करने को तैयार हैं.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर आख़िरी बार व्हाइट हाउस (White House) को छोड़ दिया है. वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. व्हाइट हाउस छोड़ते हुए निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भावुक संबोधन में कहा, 'हमारे चार साल बेहतरीन रहे हैं, इस दौरान हमने बहुत कुछ हासिल किया.'
उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP Legislative Council) की चित्र वीथिका (Picture gallery) में वीर सावरकर (Veer Savarkar) का चित्र लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस पार्टी (Congress) ने इस पर कड़ा एतराज जताया है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शपथ ग्रहण करेंगे. बाइडेन शपथ लेने के बाद पहले ही दिन, डोनाल्ड ट्रंप का 'मुस्लिम ट्रैवल बैन' खत्म करेंगे. वे सीमा पर दीवार का काम भी रोकेंगे.