Delhi Weather News in Hindi: हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की शक्ल में जो बवंडर उठा था, उसने पहाड़ी इलाकों को बर्फ की मोटी चादर से ढंक दिया, वहीं मैदानी इलाकों को भी बेमौसम बरसात ने भिगो डाला. सर्दी की विदाई सोचकर खुश हो रहे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब-हरियाणा के बाशिदों के लिए ये मौसम का बड़ा सरप्राइज था. गुरुवार तड़के जब दिल्ली एनसीआर के बाशिंदे नींद में ही थे, तभी बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली कड़कने के साथ इंद्रदेव ऐसा बरसे कि कई घंटों तक सड़कें सराबोर होती रहीं. इससे पारा तेजी से लुढ़का और कुछ दिनों की गर्मी की गलतफहमी दूर हो गई और फिर से ठंड का अहसास होने लगा. सुबह के वक्त दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री तक था, जो शाम होते होते 6-7 डिग्री पर आ गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 24 और 25 जनवरी को मौसम तेजी से सामान्य होगा, लेकिन 26 जनवरी से आ रहा दूसरा पश्चिमी विक्षोभ फिर से दिल्ली एनसीआर को अपने आगोश में ले सकता है.
दिल्ली में कब बारिश होगी?
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में दोपहर के वक्त भी सूर्य के दर्शन नहीं हुए और मौसम का हाल ऐसा था कि दिन में ही अंधेरा सा छाया रहा. शाम 7 बजे के वक्त नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर से बारिश होने लगी. मौसम विभाग का कहना है कि 24 जनवरी को मौसम में तेजी से सुधार आएगा और धूप भी दोपहर को खिल सकती है. जबकि लेकिन 26 से 28 जनवरी के फिर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है, जिससे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाने के साथ थोड़ी बारिश हो सकती है.

Weather News
दिल्ली में क्या फिर सर्दी लौटेगी?
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी. यानी न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री तक रहेगा. फिर अगले दो-तीन दिनों तक ऐसे ही ठंडक रहेगी. इससे ठंड का अहसास बढ़ेगा और तेज रफ्तार से चल रही हवाओं से शीत लहर जैसी कंपकंपाहट महसूस होगी. हालांकि 26-27 जनवरी के बाद फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी. स्काईमेट के अनुसार, उत्तर भारत में अभी एक हफ्ते तक ठंडक बरकरार रहेगी. यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में तापमान फिर 6 से 8 डिग्री के बीच रहने से सर्दी रहेगी.
- 3 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरेगा पारा अगले दो दिन तक
- 27 जनवरी से फिर 2 से 4 डिग्री बढ़ने लगेगा तापमान
- 26 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ फिर मौसम बदलेगा
पंजाब-हरियाणा में कोहरा फिर सताएगा
मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 26 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में सुबह और रात के वक्त घना कोहरा देखने को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश में भी इसी दौरान कोहरा बढ़ेगा. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश में 25 जनवरी को ज्यादा कोहरा होगा. हिमाचल प्रदेश में 25-26 जनवरी को शीत लहर का अधिक अहसास होगा. गुरुग्राम के कई इलाकों में तेज बारिश से लंबा ट्रैफिक जाम भी दिखा.

Delhi Weather News Today
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बिजली गिरने के जोखिम के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 24 और 25 जनवरी को बारिश और बर्फबारी कुछ इलाकों में दिखेगी. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में 23 जनवरी को भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा, हालांकि बर्फ गिरती देख पर्यटकों के चेहरे खिले नजर आए. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं अभी चलेंगी.
- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 28 जनवरी को हल्की बरसात और बर्फबारी का दौर रहेगा
- 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात और बर्फबारी की भी संभावना है
- दिल्ली, यूपी समेत उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज बारिश के आसार

Gurugram Traffic Jam
दक्षिण भारत का मौसम
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 23-24 जनवरी को और केरल और माहे में 26 जनवरी को बिजली गिरने के साथ गरज-चमक की भी संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें- जरा सी बारिश और दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लगा भयंकर जाम
ये भी पढ़ें- मनाली में बर्फबारी से कई किलोमीटर लंबा जाम, कार से उतरकर पैदल चलने लगे पर्यटक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं