विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

उत्तर प्रदेश : पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

सोनहुला संपर्क मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और फिर सड़क किनारे पानी से भरी गहरी खाई में पलट गई.

उत्तर प्रदेश : पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनहुला के पास अनियंत्रित कार खाई में गिरी
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में एक कार के पेड़ से टकराकर पानी भरी गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में छह अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने गुरुवार को बताया कि फतेहपुर जिले के खखरेरू थानाक्षेत्र अंतर्गत कोट गांव निवासी एक परिवार बांदा के गूलरनाका मुहल्ले के एक व्यक्ति के जनाजे में शामिल होने जा रहा था. रास्ते में सोनहुला संपर्क मार्ग पर उसकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और फिर सड़क किनारे पानी से भरी गहरी खाई में पलट गई.

उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार बलीगुज्जमा (45), उसकी मां असगरन्निसां (65) और चाची शिकतुन्निसां (62) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मर्सत अली, नसीमुन मियां, सिबगतउल्ला, तौहीद फातिमा, हिफाजत अली और आदिल हसन (45) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिश्र ने बताया कि तीनों शवों को पोटस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. 





(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: