विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

पुलवामा में हिजबुल के तीन स्थानीय आतंकियों के मारे जाने पर हिंसा

पुलवामा में हिजबुल के तीन स्थानीय आतंकियों के मारे जाने पर हिंसा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय थे, इस वजह से लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। उपद्रवी भीड़ ने रेलवे को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।

रेलवे सेवाएं निलंबित
जैसे ही सुबह पुलवामा के पंजगाम में सेना के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर फैली वैसे ही पुलवामा कस्बे में टकराव के हालात पैदा हो गए। स्थानीय युवकों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसका नतीजा यह रहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के चलते श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं आज दिनभर के लिए निलंबित कर दी गईं। रेलवे के अधिकारी का कहना है कि हालात का मुआयना करने के बाद ही पता चल पाएगा कि रविवार को कश्मीर घाटी में रेलवे सेवा बहाल की जाएगी या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पुलवामा, हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मारे गए, पुलवामा में हिंसा, रेलवे को नुकसान, Jammu-Kashmir, Voilence In Pulwama, Three Terrorist Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com