विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

सरकार की मंशा, राजनीतिक दलों को चंदा अब डिजिटल माध्यम से ही दिया जाए : अरुण जेटली

सरकार की मंशा, राजनीतिक दलों को चंदा अब डिजिटल माध्यम से ही दिया जाए : अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार की मंशा है कि राजनीतिक दलों को चंदा डिजिटल माध्यम से ही दिया जाए.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार चाहती है कि लोग राजनीतिक दलों को चंदा अब डिजिटल माध्यम से दें. दिल्ली के विज्ञान भवन में उद्योगपतियों और उद्योग संघ के प्रतिनिधियों के साथ इस साल के बजट प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने यह बात कही. वित्त मंत्री ने कहा कि फिलहाल राजनीतिक दलों को मिलने वाला ज्यादातर चंदा चेक से नहीं आता है, जो चिंता की बात है.

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार देश में ऐसी व्यवस्था बहाल करना चाहती है जिसमें टैक्स की चोरी रोकी जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स दें. जेटली ने कहा कि देश में अगर सभी सैलरी पाने वाले लोगों को छोड़ दिया जाए तो सिर्फ 20 लाख लोग ऐसे हैं जो अपनी कमाई पांच लाख या इससे ज्यादा दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि यह आंकड़े बताते हैं कि मौजूदा टैक्स व्यवस्था में कितनी खामियां हैं.

जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स विभाग ने जांच-पड़ताल के बाद 18 लाख ऐसे खातों की पहचान की है जिनमें बेहिसाबी पैसा जमा किया गया है. इन सभी खाता धारकों को अभी कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है, सिर्फ इलेक्ट्रानिक मोड से उन्हें सूचित कर उनसे जवाब मांगा गया है.  इन खाता धारकों का जवाब आने के बाद इनकम टैक्स विभाग आगे की कार्रवाई तय करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वित्त मंत्री अरुण जेटली, राजनीतिक दलों को चंदा, डिजिटल भुगतान, उद्योगपति, उद्योग संघ, नोटबंदी, आयकर, Finance Minister Arun Jaitley, Political Funding, Digital Payment, Demonetisation, Income Tax, Industrialist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com