विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2016

कुपवाड़ा : मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया, दो जवान शहीद

कुपवाड़ा : मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया, दो जवान शहीद
श्रीनगर: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुई मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया। शुक्रवार शाम शुरू हुई इस मुठभेड़ में आतंकियों से लड़ते हुए सेना को दो जवान भी शहीद हो गए। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सेना तलाशी अभियान चला रही है।

एनडीटीवी इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक पहले सेना को खबर मिली कि कुपवाड़ा जिले के चौकीबल इलाके के एक मकान में कुछ आतंकी छिपे हुए थे। खबर मिलते ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। जब सेना ने घर पर धावा बोला तो आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी।

जवानों ने मोर्चा संभालते हुए तुरंत मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन रात को अंधेरे के चलते कार्रवाई को रोक दिया गया, लेकिन घेराबंदी में कोई ढ़ील नही दी गई, ताकि आतंकी कोई फायदा उठाकर फरार न हो जाएं।

शनिवार सुबह आतंकियों और जवानों की बीच दोबारा मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान जवानों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया, जबकि आतंकियों से लोहा लेते हुए दो जवान शहीद हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुपवाड़ा, आतंकवादी, सुरक्षाबल, मुठभेड़, Kupwara, Terrorist, Security Forces, Shootout