
कश्मीर के उपचुनावों पर आतंकी धमकी का असर दिखाई दे रहा है (प्रतीकात्मक फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चुनाव प्रचार अभियान सिर्फ डोर-टू-डोर तक ही सीमित
पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से मैदान में
अनंतनाग में पीडीपी की ओर से मुफ्ती के बेटे तसद्दुक मुफ्ती
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर फारुक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से मैदान में हैं तो पीडीपी की ओर नजीर खान चुनाव मैदान में हैं. वहीं अनंतनाग से पीडीपी की ओर से मुफ्ती मोहम्मद सईद के बेटे तसद्दुक मुफ्ती ने पर्चा भरा है. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की ओर से साझा तौर पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर मैदान में हैं. चूंकि बीजेपी का कश्मीर में कोई खास असर नहीं है, इस वजह से उसने इन उपचुनावों में पीडीपी के समर्थन का एलान किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को अब यह बात समझ में आ चुकी है कि अगर जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी को हराना है तो इकट्ठे होकर लड़ना पड़ेगा.
आतंकियों ने पहले की तरह इस बार भी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है. यही वजह है कि कार्यकर्ताओं पर हमले की आशंका की वजह से पार्टियों के उम्मीदवार रैलियां करने के स्थान पर घर-घर जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सत्तारूढ़ पीडीपी के अनंतनाग से उम्मीदवार तसद्दुक मुफ्ती पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी जान जोखिम में न डालने की बात कह चुके हैं. ऐसे में कश्मीर में उपचुनाव में भाग ले रहे सभी प्रमुख दलों के नेता चुनाव प्रचार में एहतियात बरत रहे हैं.
इन उपचुनावों में पीडीपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि क्या पीडीपी इन सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखती है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, Jammu-Kashmir, जम्मू-कश्मीर में उपचुनाव, By Election In Jammu-Kashmir, आतंकी धमकी, Terror Threat, नेशनल कॉन्फ्रेंस, National Conference, पीडीपी, PDP, फारुक अब्दुल्ला, Farooq Abdullah, तसद्दुक मुफ्ती, Tasadduq Mufti