तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की और काफी समय से लंबित राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राव ने मोदी के साथ 40 मिनट तक बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री ने राज्य से जुड़े कई विषय उठाये और प्रधानमंत्री से बकाया धन जारी करने का अनुरोध किया.
बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.”
Telangana CM K. Chandrashekar Rao called on PM @narendramodi today. pic.twitter.com/HqxX6eWwF9
— PMO India (@PMOIndia) December 12, 2020
राव और मोदी की मुलाकात ऐसे समय हुई है जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध एक वैकल्पिक राजनीतिक शक्ति तैयार करने में सहायता करेंगे.
राव, तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली में हैं. रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने की उनकी योजना है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं