विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

नीतीश ने RSS के सामने घुटने टेके, गुप्‍त मतदान होता तो हार जाते: तेजस्‍वी यादव

तेजस्‍वी ने कहा कि नीतीश ने पहले से ही जाने का मन बना लिया था. अब हम लोग जनता के बीच जाकर पूरी बात बताएंगे.

नीतीश ने RSS के सामने घुटने टेके, गुप्‍त मतदान होता तो हार जाते: तेजस्‍वी यादव
तेजस्‍वी यादव नीतीश कुमार पर जमकर बरसे
पटना: बिहार में उठे सियासी बवंडर के बीच उपमुख्‍यमंत्री से विपक्ष के नेता बने तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार के विश्‍वास मत के बाद विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्‍यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. अपने नए तेवर और कलेवर में उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसे मंझे हुए खिलाड़ी ने आरएसएस के सामने घुटने टेके. बिहार के लोग ठगा हुए महसूस कर रहे हैं. नीतीश कुमार के फैसले से जनता आहत है. विधायकों को सीएम आवास पर कैद रखा गया. यदि सदन में गुप्‍त मतदान होता तो नीतीश कुमार विश्‍वास मत हासिल नहीं कर पाते. यह सब एक व्‍यक्ति विशेष की वजह से यह सब हुआ. नीतीश ने पहले से ही जाने का मन बना लिया था. अब हम लोग जनता के बीच जाकर पूरी बात बताएंगे.

यह भी पढ़ें- LIVE: बिहार विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में पास हुए नीतीश 

तेजस्‍वी ने कहा कि जो लोग बिहार की शांति और कल्‍याण चाहते थे और इसके लिए बिहार की महान जनता को जिस गठबंधन ने वोट दिया था, वो आज ठगा हुआ महसूस कर रहा है. आज मैंने सदन में जो सवाल पूछे उसका कोई जवाब माननीय मुख्‍यमंत्री के पास नहीं था और ना ही बीजेपी के पास था. नीतीश जी ने पहले ही बीजेपी के साथ मन बना लिया था. अगर ऐसा ही था तो वो साथ में सरकार क्‍यों बनाए.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के 'जय श्रीराम' वाले बयान पर नीतीश कुमार का वार

उन्‍होंने कहा कि हम गवर्नर से मिले. उसके बाद नीतीश कुमार को जल्‍दबाजी में शाम 5 बजे के बदले सुबह 10 बजे शपथ दिलाया गया. यह धोखा था. नीतीश कुमार के दबाव के कारण विधायको को सीएम आवास में कैद कर रखा गया. नीतीश को राज्‍य की जनता माफ नहीं करेगी.  

VIDEO- वाह रे राजनीति !


उन्‍होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हम उनको आज वह कविता याद दिलाना चाहते हैं जोकि एक कविता के माध्‍यम से जो उन्‍होंने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर सुनाई थी. आज उन सबके बावजूद उन्‍होंने उसी बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया:

बहती हवा सा था वो
गुजरात से आया था वो...
काला धन लाने वाला था वो..
कहां गया उसे ढूंढो..!!

हमको देश की फ़िक्र सताती..
वो बस विदेश के दौरे लगाता...
कहा गया उसे ढूंढो..!!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
नीतीश ने RSS के सामने घुटने टेके, गुप्‍त मतदान होता तो हार जाते: तेजस्‍वी यादव
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com