विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2017

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी व्यक्ति को बच्चे का इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा का भरोसा दिया

सुषमा ने यह भरोसा तब दिया जब बच्चे के पिता ने मामले की जानकारी ट्विटर पर उन्हें दी.

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी व्यक्ति को बच्चे का इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा का भरोसा दिया
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को एक पाकिस्तानी व्यक्ति को चिकित्सा वीजा का भरोसा दिया, ताकि दिल की बीमारी से पीड़ित उसके ढाई महीने के बच्चे को इलाज के लिए भारत लाया जा सके. सुषमा ने यह भरोसा तब दिया जब बच्चे के पिता ने मामले की जानकारी ट्विटर पर उन्हें दी.

सुषमा ने कहा, 'बच्चे को कष्ट नहीं उठाना होगा. कृपया पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से सम्पर्क करें. हम चिकित्सा वीजा देंगे.' इससे पहले रवि कुमार नाम के एक व्यक्ति ने भी सुषमा को पत्र लिखकर कहा था कि बच्चे को तत्काल इलाज की जरूरत है. कुमार ने सुषमा से मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com