विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

हिमाचल प्रदेश में तेज तूफान आया, दो लोगों की मौत, दो जख्मी

हिमाचल प्रदेश में तेज तूफान आया, दो लोगों की मौत, दो जख्मी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
शिमला: चंबा जिले के भरमौर आदिवासी इलाके की नेग्रेन पंचायत में तेज तूफान ने दो लोगों की जान ले ली और दो अन्य को जख्मी कर दिया। यहां पहुंची खबरों में यह जानकारी दी गई है।

गांव के एक निवासी त्रिलोकिनाथ काम पर से वापस लौट रहा था तब उसे बताया गया कि उसके बगीचे में आग लग गई है। वह बगीचे में पहुंचा और तूफान में फंस गया और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर अन्य ग्रामीण संजीव कुमार, थुंडी राम और विक्रम के साथ बगीचा पहुंचे और आग को बुझाया।

जब वे लौट रहे थे तो देवदार का पेड़ तूफान की वजह से उनकी जीप पर गिर पड़ा और संजीव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्रम और राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें होली में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद चंबा में सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, चंबा, तूफान, Himachal Pradesh, Chamba, Thunderstorm