विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामदलों के बीच कुछ तालमेल : भाकपा

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामदलों के बीच कुछ तालमेल : भाकपा
प्रतीकात्मक फोटो
कोयंबटूर: वरिष्ठ भाकपा नेता गुरु दासगुप्ता ने बुधवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामदलों के बीच तालमेल जान पड़ती है।

यहां हवाई अड्डे पर इस मामले पर पूछे गए एक खास सवाल के जवाब में दासगुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में (वामदलों और कांग्रेस के बीच) ‘कुछ तालमेल जान पड़ती है। ’ वैसे उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा। एआईटीयूसी महासचिव दासगुप्ता ने आरोप लगाया कि केंद्र की आर्थिक नीतियां मजदूरों को प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को यहां शुरू हो रहे एआईटीयूसी के 41 वें अखिल भारतीय सम्मेलन में महंगाई और सांप्रदायिकता के विषय उठेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाकपा नेता गुरु दासगुप्ता, पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, कांग्रेस-वाम दलों में तालमेल, CPI, Guru Dasgupta, West Bengal, West Bengal Assembly Election, Left Parties-Congress