विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2017

स्मार्ट सिटी की नई सूची जारी, इलाहाबाद, पटना, श्रीनगर समेत कई शहरों के नाम, पढ़ें लिस्ट

स्मार्ट सिटी योजना के तहत जारी तीसरे चरण की सूची में आंध्र प्रदेश का अमरावती, बिहार का पटना, तेलंगाना का करीमनगर और बिहार का मुजफ्फरपुर भी शामिल है.

स्मार्ट सिटी की नई सूची जारी, इलाहाबाद, पटना, श्रीनगर समेत कई शहरों के नाम, पढ़ें लिस्ट
स्मार्ट शहरों की नई सूची
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकास के लिए जिन 30 शहरों की नई सूची जारी की गई है, उनमें केरल का तिरूवनंपुरम, छत्तीसगढ़ का नया रायपुर और गुजरात का राजकोट शहर शामिल हैं. इस नई घोषणा के साथ केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित शहरों की संख्या 90 हो गई है. नई सूची के ऐलान से जुड़े के कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए सूची में 40 शहरों के लिए स्थान खाली थे, लेकिन व्यवहारिकता और कार्य करने योग्य योजना सुनिश्चित करने के लिए 30 शहरों का चयन किया गया. स्मार्ट सिटी योजनाओं के तहत 57,393 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है.

स्मार्ट सिटी योजना के तहत जारी तीसरे चरण की सूची में आंध्र प्रदेश का अमरावती, बिहार का पटना, तेलंगाना का करीमनगर और बिहार का मुजफ्फरपुर भी शामिल है. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र हर शहर को पांच साल की अवधि में 500 करोड़ रुपये प्रदान करता है ताकि विभिन्न विकास परियोजनाओं को कार्यान्वित किया जा सके. ये हैं 30 नए नाम...
  1. तिरुवनंतपुरम
  2. नया रायपुर
  3. राजकोट
  4. अमरावती
  5. पटना
  6. करीमनगर
  7. मुजफ्फरपुर
  8. पुडुचेरी
  9. गांधीनगर
  10. श्रीनगर
  11. सागर
  12. करनालल
  13. सतना
  14. बेंगलुरु
  15. शिमला
  16. देहरादून
  17. तिरुपुर
  18. पिंपरी चिंचवाड़
  19. बिलासपुर
  20. पासीघाट
  21. जम्मू
  22. दाहोद
  23. तिरुनेलवेली
  24. थुटुकुड़ी
  25. त्रिचिरापल्ली
  26. झांसी
  27. आईजॉल
  28. इलाहाबाद
  29. अलीगढ़
  30. गंगटोक


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com