मुंबई:
अपनी बेजोड़ अदा के चलते पचास और साठ के दशक में बड़े पर्दे पर राज करने वाले जाने माने और वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर का आज महानगर के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी नीला देवी, पुत्र आदित्य राज और पुत्री कंचन देसाई हैं। परिवार के सूत्रों के अनुसार, शम्मी पिछले कुछ वर्ष से डायलिसिस पर थे। उन्हें सप्ताह में कम से कम तीन बार डायलिसिस कराना पड़ता था। उन्हें कल अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया था। वर्ष 1953 में बॉलीवुड में दस्तक देने वाले शम्मी की पहली फिल्म जीवन ज्योति थी। वर्ष 1961 में सुपरहिट फिल्म जंगली ने उन्हें बड़े पर्दे की दुनिया में खास जगह दिला दी। शम्मी ने फिल्मों में अपनी खास अदायगी से अलहदा तरह की छवि बनायी। अभी कुछ दिनों पूर्व ही वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने शम्मी कपूर के साथ उनके बॉलीवुड के सफर पर बातचीत की थी और उन पर फिल्माए गए तमाम गीतों में शम्मी के पंसदीदा गीतों पर चर्चा की। शम्मी के साथ उनके बॉलीवुड का सफर देखने और सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें। अभी कुछ दिनों पूर्व ही वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने शम्मी कपूर के साथ उनके बॉलीवुड के सफर पर बातचीत की थी और उन पर फिल्माए गए तमाम गीतों में शम्मी के पंसदीदा गीतों पर चर्चा की। शम्मी के साथ उनके बॉलीवुड का सफर देखने और सुनने के लिए नीचे दिए लिंकों पर क्लिक करें।वीडियो : शम्मी के साथ मधुर गीतों का सफर मैं बिना तैयारी नृत्य करता था : शम्मी कपूर 'राजकुमारों जैसी जिंदगी जी है मैंने'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं