पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई सितारे हमेशा के लिए गुम हो गए. बड़े पर्दे के इन चमकते सितारों ने फैंस के दिलों को तोड़ कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि वे और उनकी फिल्में आज भी फैंस के लिए उतने ही अजीज हैं. आज जानते हैं उन पांच सितारों के बारे में जो अपनी अंतिम फिल्म रिलीज होने के पहले ही हमेशा के लिए जुदा हो गए. इस लिस्ट में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले यंग एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से लेकर अभिनय की लंबी पारी खेलने वाले ऋषि कपूर तक जैसे एक्टर्स का नाम शामिल हैं.
इरफान खान
कई फिल्मों में यादगार अभने करने वाले इरफान खान 2 अप्रैल 2020 को हमसे जुदा हो गए. लंबे समय से बीमार चल रहे इरफान की अंतिम फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कार्पियन्स 2023 में 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी.
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा थी. यह फिल्म 24 जुलाई 2020 को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. जबकि उन्होंने 14 जून 2020 को ही दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.
ऋषि कपूर
बॉलीवुड में अभियन की लंबी पारी खेलने वाले ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को हमेशा के लिए दुनिया से विदा हो गए. उनकी अंतिम फिल्म शर्मा जी नमकीन थी, जो पूरी नहीं हुई थी. बाद में परेश रावल ने ऋषि कपूर के किरदार को निभाया.
ओम पुरी
सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट ओम पुरी की आखिरी फिल्म थी, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी. ओम पुरी का 6 जनवरी 2017 में निधन हो गया था, जबकि ट्यूबलाइट 25 जून को ईद के मौके पर दर्शकों के सामने आई.
राजेश खन्ना
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का 18 जुलाई 2012 में निधन हो गया था. दशकों तक फिल्मी दुनिया पर राज करने वाले 'काका' अपनी आखिरी फिल्म 'रियासत' की रिलीज के पहले ही दुनिया छोड़ चले. रियासत 2014 में रिलीज हुई थी.
ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं