विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

यौन उत्पीड़न के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम को फिलहाल राहत नहीं

यौन उत्पीड़न के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम को फिलहाल राहत नहीं
प्रवचनकर्ता आसाराम
नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद प्रवचनकर्ता आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने आसाराम को स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत नहीं दी है. सुप्रीम कोर्ट ने एम्स की रिपोर्ट पर आसाराम को 17 अक्तूबर तक जवाब देने को कहा है. फिलहाल आसाराम जेल में ही रहेंगे.

गौरतलब है कि आसाराम के मेडिकल परीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एम्स के डॉक्टरों का एक बोर्ड भी बनाया था और इसके बाद उनका मेडिकल भी कराया गया.

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पीड़िता के अनुसार राजस्थान के जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव आश्रम आसाराम ने उसके साथ बलात्कार किया. यहीं नहीं आसाराम ने उसे मारने की धमकी भी दी. लड़की आश्रम की छात्र थी.

लड़की की शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम को 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार कर लिया था. उसी समय से आसाराम जेल में है. आसाराम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यौन उत्पीड़न मामला, राजस्थान, जोधपुर जेल, आसाराम, सुप्रीम कोर्ट, Sexual Abuse Case, Rajasthan, Jodhpur Jail, Asaram, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com