विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

बीकानेर जमीन सौदे में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी फर्म को भेजा नोटिस : सूत्र

बीकानेर जमीन सौदे में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी फर्म को भेजा नोटिस : सूत्र
रॉबर्ट वाड्रा की फाइल तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
275 बीघा जमीन की खरीद का मामला
स्थानीय तहसीलदार की शिकायत पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
फर्म को वित्तीय विवरण एवं दस्तावेज देने को कहा गया
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के बीकानेर जिले में एक भूमि सौदे में कथित 'मनी लॉन्ड्रिंग' की जांच के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी एक फर्म को नोटिस जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी फर्म को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी से मामले के जांच अधिकारी (आईओ) को कुछ निश्चित वित्तीय विवरण एवं अन्य दस्तावेज देने को कहा गया है।

ईडी ने पिछले महीने राजस्थान और अन्य स्थानों पर इस मामले में गहन तलाशी की थी और कई दस्तावेज मिलने का दावा किया था। यह जांच बीकानेर के कोलायत इलाके में कथित रूप से कंपनी द्वारा 275 बीघा भूमि खरीदे जाने के संबंध में है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया था। एक स्थानीय तहसीलदार के शिकायत करने के बाद राज्य पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को इसका आधार बनाया गया था।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉबर्ट वाड्रा, बीकानेर जमीन मामला, प्रवर्तन निदेशालय, ईडी, मनी लॉन्ड्रिंग, Robert Vadra, Bikaner Land Deal, Enforcement Directorate, Money Laundering