विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2021

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बदमाश जावेद पेजर को किया अरेस्ट, 17 मामलों में है आरोपी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात एनकाउंटर के बाद बदमाश जावेद पेजर को गिरफ्तार किया है. वह लूटपाट और चोरी समेत करीब 17 वारदातों में वांछित था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बदमाश जावेद पेजर को किया अरेस्ट, 17 मामलों में है आरोपी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बदमाश जावेद पेजर को किया अरेस्ट
नई दिल्ली:

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके के बदमाशों और स्पेशल सेल की टीम के बीच एनकाउंटर की खबर है. बीती रात 12 बजे हुआ एनकाउंटर हुआ है. बदमाश जावेद पेजर को गोली लगी  है. वह स्नेचिंग की वारदातों में शामिल था.  घायल हुए बदमाश पेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 17 से अधिक मामलों में वाछिंत था. बता दें कि  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खूफिया सूचना के आधार पर पेजर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था.  जावेद पेजर ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

Weather Updates: दिल्ली-NCR में आज बारिश का अनुमान, तेज हवाओं के साथ J&K में बरसे बदरा

वहीं एक अन्य वारदात में  उत्तरी दिल्ली का बाड़ा हिंदू राव इलाका बीती रात गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. रात साढ़े नौ से दस बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने इलाके में अंधाधुंध गोलियां चलाईं. हमलावरों की गोली की चपेट में दो राहगीर आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमलावर जिस व्यक्ति को मारने आए थे, वह इस हमले में बाल-बाल बच गया. बाड़ा हिंदू राव इलाके में स्थित एक क्लीनिक पर देर शाम एक युवक कोविड-19 की वैक्सीन के बारे में पूछने आया. वहां मौजूद मोहम्मद मीर नाम के व्यक्ति ने उसे मना कर दिया कि यहां पर कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगती है. कुछ ही देर बाद मोहम्मद मुनीब क्लीनिक से बाहर निकला. हमलावरों ने महम्मद मुनीब की गाड़ी रोक दी.

हमलावर सुनियोजित तरीके से आये थे. सभी ने दूर से ही अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दी. राहगीरों के मुताबिक कई राउंड गोलियां चली. फायरिंग की चपेट में आकर दो राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक कि पहचान 30 साल के संजय के तौर पर हुई है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है.मुनीब ने पुलिस को ये भी बताया कि उसके मामा को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. हो सकता है कि वे मारने आए हों. पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com