राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि झारखंड में महागठबंधन 20 वर्षों तक सत्ता में रहेगी. राजद नेता बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन की जीत के बाद बुधवार को हेमंत सोरेन के समर्थन में सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन के राज्य में सरकार गठन के दावे के बाद राजभवन के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अब हम पांच वर्ष तक नहीं कम से कम बीस वर्ष तक गठबंधन की सरकार यहां चलायेंगे.'
उन्होंने कहा कि झारखंड में वास्तव में गठबंधन की नहीं जनता की जीत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महंगाई को कम नहीं कर पा रही थी और एनआरसी जैसे आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में जुटी थी जिसके चलते जनता ने उसे झारखंड में नकार दिया. झारखंड में गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में मिलकर 47 सीट जीती हैं जबकि अकेले चुनाव मैदान में उतरी भाजपा सिर्फ 25 सीटों पर सिमट कर सत्ता से बाहर हो गयी.
झारखंड में दलबदलुओं को जनता ने दिखाया बाहर का रास्ता
बता दें कि सोमवार को हुए मतों की गणना में कांग्रेस, JMM और RJD गठबंधन को 81 सदस्यों वाली विधानसभा में 47 सीटों पर जीत मिली थी. झारखंड के राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को 29 दिसंबर को दोपहर एक बजे शपथ ग्रहण के लिए समय दिया है.
VIDEO: गठबंधन में जाने से हुआ कांग्रेस-जेएमएम को फायदा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं