विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2015

हार्वर्ड में 'भाषण' देने को लेकर विवादों में लालू की बेटी मीसा भारती

नई दिल्‍ली : राष्ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू यादव के बाद अब विवाद उनके बच्‍चों का पीछा नहीं छोड़ रहा। पिछले कई दि‍नों से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती अख़बार और सोशल मीडिया में इसलिए चर्चा में थी कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने उन्हें महिलाओं के विषय पर भाषण देने के लिए बुलाया है।

लेकिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हर वर्ष होने वाले इंडिया कांफ्रेंस के आयोजकों की मानें तो मीसा भारती का नाम भाषण देने वालों की सूची में कभी था ही नहीं और न ही उन्हें इस काम के लिए आमंत्रित किया गया था।

ये अलग बात है कि आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की है कि मीसा भाषण सुनने वाले दर्शकों में अपने पति के साथ जरूर मौजूद थी।

लेकिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने मीसा द्वारा स्टेज पर अपने फोटो सोशल मीडिया में जारी करने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उनका मानना है कि मीसा ने ये सब जान बूझकर कर इसलिए किया कि वो भारत और खासकर बिहार में अख़बार और टेलीविज़न चैनल के दर्शकों को बेवक़ूफ़ बना सकें कि वो हार्वर्ड गईं और वहां उन्होंने भाषण दिया।

फ़िलहाल इस मुद्दे और पूरे विवाद पर न तो आरजेडी अध्‍यक्ष लालू यादव की कोई प्रतिक्रिया आई है और न अमेरिका दौरे पर गई मीसा भारती की, लेकिन निश्चित रूप से इस विवाद के बाद मीसा के राजनतिक करियर पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीसा भारती, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, लालू यादव, आरजेडी, Misa Bharti, Lalu Daughter, Lalu Prasad Yadav, RJD, Harvard University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com