विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2020

रतन टाटा बनाम नुस्ली वाडिया विवाद: SC ने कहा आपस में बैठकर सुलझाएं मामला

बॉबे हाइकोर्ट के फैसले को नुस्ली वाडिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी थी. इस मामले में अलगी सुनवाई अब 13 जनवरी को होगी. 

रतन टाटा बनाम नुस्ली वाडिया विवाद: SC ने कहा आपस में बैठकर सुलझाएं मामला
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आप दोनों उद्योग जगत के लीडर हैं तो खुद बैठकर इसे क्यों नहीं सुलझा लेते
नई दिल्ली:

रतन टाटा (Ratan Tata) बनाम नुस्ली वाडिया (Nusli Wadia) विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों उद्योगपतियों को आपस में बैठ कर विवाद सुलझाने की नसीहत दी है. अदालत ने कहा कि दोनों आपस में बैठ कर इस विवाद को सुलझा लें. मामले में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा, आप दोनों उद्योग जगत के लीडर हैं तो खुद बैठकर इसे क्यों नहीं सुलझा लेते हैं? क्यों मुकदमेबाजी में पड़े हुए हैं?

यह भी पढ़ें: रतन टाटा के साथ काम करने का कैसे मिला मौका?, 27 वर्षीय युवक ने फेसबुक पोस्ट में किया खुलासा

बता दें, नुस्ली वाडिया ने स्वतंत्र निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद रतन टाटा के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज कराया था. वाडिया पहले टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल्स के बोर्ड्स में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर थे. 2016 में स्वतंत्र निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद स्ली वाडिया ने रतन टाटा और अन्य के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज करवया था.  जुलाई 2019 ने बॉम्बे हाईकोर्ट ने आपराधिक अवमानना को रदद् कर दिया था.

बॉबे हाइकोर्ट के फैसले को नुस्ली वाडिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी थी. इस मामले में अलगी सुनवाई अब 13 जनवरी को होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com