विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2012

बालकृष्ण के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी

बालकृष्ण के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज, हो सकती है गिरफ्तारी
नई दिल्ली: योगगुरु रामदेव की बढ़ती परेशानियों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को उनके करीबी सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ धन शोधन का एक मामला दर्ज किया।

एजेंसी ने सीबीआई की प्राथमिकी पर मामला दर्ज किया जिसमें बालकृष्ण पर पासपोर्ट कानून के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि ईडी को संदेह है कि रामदेव के विभिन्न ट्रस्टों की देखभाल करने वाले बालकृष्ण ने फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर विदेशों में कथित तौर पर धन शोधन किया हो।

उन्होंने बताया, ‘‘धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया गया है और बालकृष्ण के विदेशों में किए गए लेन-देन की अब जांच की जा रही है।’’ ईडी को बालकृष्ण को गिरफ्तार भी करना पड़ सकता है जिन्हें 17 अगस्त को जमानत मिली। भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के लिए कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज जमा करने के लिए सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था और पिछले महीने उन्हें जेल भेज दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ED, Enforcement Directorate, Balkrishna, Baba Ramdev, Black Money, Money Laundering, ईडी, प्रवर्तन निदेशालय, बालकृष्ण, बाबा रामदेव, काला धन, धन शोधन